Learn English in Hindi-हिंदी में अंग्रेजी सीखें
जहां तक की हिंदी भाषा लोगों का अंग्रेजी बोलने का सवाल है तो यह जाना गया है कि ज्यादातर लोग इसमें मुश्किलों का सामना करते हैं क्योंकि मूल्य रूप से दोनों भाषाओं का विज्ञान अलग है इसमें जो वाक्य बनाने का तरीका है वह भिन्न है जैसे की अंग्रेजी में एक शब्द है अंग्रेजी का एक वाक्य लेते हैं
जैसे कि मैं क्रिकेट खेलता हूं
तो इसको अंग्रेजी में बोलेंगे आई प्ले क्रिकेट जिसमें जो सब्जेक्ट है जिसको करता बोलते हैं वह पहले आएगा उसके बाद वर्ब क्रिया प्ले बाद में और उसके बाद क्रिकेट जो ऑब्जेक्ट है वह अंत में विपरीत स्केल अंग्रेजी में मैं क्रिकेट खेलता हूं तो करता पहले आ रहा है क्रिकेट ऑब्जेक्ट उसके बाद आ रहा है बाद में वर्क आ रहा है
तो इसलिए जब हम हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट करने की कोशिश करते हैं तो हम उसमें मुश्किलों का सामना करते हैं तो ऐसे में किस तरह से अंग्रेजी सीखी जाए ताकि दिखाते ना आए अब किसी भी भाषा को सीखने के दो तरीके होते हैं पहला तरीका तो वह है जिससे कि आपने हिंदी सीखी है वह तरीका यह है कि आप एक ऐसे परिवार में जन्मे जिसमें हिंदी बोली जाती थी और आपका आस-पड़ोस भी हिंदी बोलना था तो बचपन से अपने शब्दों को पकड़ना स्टार्ट किया आपके दिमाग में वह छप गए और बोल बोल के आपने उसमें महारत हासिल कर ली पर से चीज आप अंग्रेजी में नहीं कर पाए क्योंकि आपके पास ऐसा माहौल नहीं है.
आपके घर में भी लोग अंग्रेजी में वार्तालाप नहीं करते और आपका आस-पड़ोस भी अंग्रेजी में बात नहीं करता तो ऐसे में हमें दूसरा रास्ता तैयार करना पड़ता है और वह है कि पहले हम अंग्रेजी के कुछ नियमों का ज्ञान ले ले और उसे ज्ञान पर हम अकेले ही परिश्रम करें जिससे कि वह चीज हमें समझ में आनी स्टार्ट हो जाए और एक बार जब हमें उनका ज्ञान हो जाता है तब हम मुश्किल वाक्य पर भी ध्यान दे सकते हैं तो यह एक तरीका है जिसे अंग्रेजी भाषा में हम महारत हासिल कर सकते हैं
इस प्रक्रिया को आरंभ करने के लिए सबसे पहले आप गूगल के माध्यम से टॉप 100 यूज्ड वर्ब्स की एक लिस्ट निकालो जिसका लिंक में नीचे शेयर कर देता हूं
100 Common English Verbs
तो जब वह लिस्ट आपके पास आ जाती है तो इन वर्ब्स को अच्छे से याद कर ले और इनका हिंदी में भी मीनिंग जान ले सबसे पहले आपको टेंसेज से स्टार्ट करना है और टेंस में हम जानते हैं कि या कि आपका सब्जेक्ट ऑब्जेक्ट नहीं बदलेगा सिर्फ वर्ब बदलेगा तो अगर आपको वर्ग का अच्छा ज्ञान है तो आपको सेंटेंस फॉरमेशन में दिक्कत नहीं आएगी एक बार आपको इन वर्ब्स का ज्ञान हो गया तो इनकी आप तीनों फॉर्म्स फर्स्ट फॉर्म सेकंड फॉर्म थर्ड फॉर्म को लगन लगाकर याद कीजिए क्योंकि जब भी आप अंग्रेजी में वाक्य बनाना आरंभ करेंगे तो इन वर्ब्स की फॉर्म्स का ज्ञान आपके लिए रामबाण का काम करेगा.
एक बार जब यह प्रक्रिया खत्म हो जाती है उसके बाद आप टेंसेज की तरफ ध्यान दें अंग्रेजी में तीन टेंस होते हैं प्रेजेंट(Present) पास्ट(Past) फ्यूचर (Future) प्रेजेंट बोले तो आज की बात पेस्ट वाले बोले तो बीता हुआ कल और फ्यूचर बोले तो आने वाला कल.
Present Tense
प्रेजेंट इंडेफिनिटी / सिंपल Present Indefinite/Simple
प्रेजेंट कंटीन्यूअस Present Continuous
प्रेजेंट परफेक्ट Present Perfect
प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस Present Perfect Continuous
Past Tense
पास्ट इंडेफिनिटी / सिंपल Past Indefinite/Simple
पास्ट कंटीन्यूअस Past Continuous
पास्ट परफेक्ट Past Perfect
पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस Past Perfect Continuous
Future Tense
फ्यूचर इंडेफिनिटी / सिंपल Future Indefinite/Simple
फ्यूचर कंटीन्यूअस Future Continuous
फ्यूचर परफेक्ट Future Perfect
फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस Future Perfect Continuous