Use of Has And Have In Hindi – Rules, Examples and Exercise

Use of Has And Have In Hindi - Rules, Examples and Exercise

Use of Has And Have In Hindi – Rules, Examples and Exercise

Has and Have के इस्तेमाल को लेकर बहुत लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं और ऐसा इसलिए होता है कि Have में verb और helping verb दोनों तरह इस्तेमाल होता है उदाहरण के तौर पर आई हैव हद डिनर (I have had dinner) अब इस सेंटेंस में पहले have helping verb है और मैं वर्ब में हवे की थर्ड फॉर्म का इस्तेमाल हुआ है इसीलिए इस संदर्भ में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि हम न्यू संकोच हस हैव का इस्तेमाल कर सके

1.Has and Haveका एक महत्वपूर्ण इस्तेमाल possession के तौर पर होता है सरल भाषा में से समझाया जाए तो जो भी चीज हमारे पास हाल फिलहाल है उन्हें किसी को बताने के लिए हम हस Has/Have का इस्तेमाल करते हैं

जैसे कि

मेरे पास कार है (I have a car)

मेरे बहुत सारे मित्र हैं (I have many friends)

मेरे पास एक अपार्टमेंट है (I have an apartment)

उसके पास लेटेस्ट आईफोन है (He has a latest iPhone)

उसके पास बहुत तजुर्बा है (He has heaps of experience)

अगर हम possession के लिए कोई प्रश्नन किसी से पूछते हैं तो उसे संदर्भ में भी हम Has and Have का इस्तेमाल करते हैं उदाहरण के लिए


क्या उसके पास कार है? (Does she have a car?)


क्या उनके पास अपना घर है ?(Do they have a house?)


क्या उसके पास आईफोन है ?(Does she have an iPhone? )

क्या तुम्हारे पास कोई प्लान है?(Do you have a plan?)

क्या तुम्हारे पास दवाई है? (Do you have the medicine?)

2.Has and Have का दूसरा इस्तेमाल प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में होता है ऐसी क्रिया जो हमने अभी खत्म की है उसमें हम हस अथवा हैव के साथ वर्ब की थर्ड फॉर्म का उपयोग करते हैं

उदाहरण के तौर पर

मैंने रूम पेंट कर दिया है (I have painted the room)

मैंने नया कीर्तिमान बनाया है (I have created a new record)

राम ने पेपर पास कर लिया है (Ram has passed the paper)

राम और श्याम घर आ चुके हैं (Ram and Shyam have reached home)

मैंने अभी एक पुस्तक पढ़ी है (I have just read a book)

वह अपने भाई के साथ गया है (He has gone with his brother)

भूख के बावजूद हमने अभी खाना नहीं खाया है (Despite being hungry we haven’t eaten food yet)

मैंने पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट कर दी है (I have lodged complaint in the police station)

मोहन अभी तक नहीं आया है (Mohan has not reached yet)

रहीम ने मुझे पत्र लिखा है (Rahim has written a letter to me)

3.Has and Have का तीसरा इस्तेमाल प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में होता है अपने जिंदगी के तजुर्बे बताने के लिए और इसमें भी हम वर्ब की थर्ड फॉर्म का उपयोग करते हैं अगर हमने जिंदगी में कोई काम कई बार किया है तो उसे बताने के लिए हम प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का इस्तेमाल करते हैं उदाहरण के तौर पर

मैंने बहुत सारे हिल स्टेशन घूमे हैं (I have visited many hill stations)

मैंने कई तरह की करें चलाई है (I have driven many type of cars)

मैंने उत्तम दर्जे की मोबाइल फोन उसे किए हैं (I have used high quality mobile phones)

मैंने कंप्यूटर पर रिसर्च किया है (I have researched on computers)

क्या तुमने कभी कार चलाई है? (Have you ever driven a car?)

क्या तुम कभी किसी हिल स्टेशन पर गए हो? (Have you ever visited a hill station?)

क्या तुमने कभी पिज्जा खाया है ? (Have you ever eaten pizza?)

क्या तुमने कभी गोल्फ खेल है ? (Have you ever played golf?)

क्या तुमने जुरासिक पार्क फिल्म देखी है?(Have you seen The Jurrasic Park film?)

Leave a comment